मेरठ। उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ऊर्जा भवन सभागार में मेरठ क्षेत्र – प्रथम मेरठ एवं मेरठ क्षेत्र – द्वितीय मेरठ के संबंध मे बैठक हुई।
बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने कहा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करानें, विद्युत लाईन हानियों को न्यूनतम किये जाने, योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन एवं राजस्व वसूली में वृद्धि आदि पर चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि ब्रेक डाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होनें निर्देश दिये अधिकारी रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक उपकेन्द्र पर विद्युत आपूर्ति निरीक्षण करे।
क्षतिग्रस्त ट्रास्फॉर्मर को निर्धारित समय सीमा के अतंर्गत बदला जाये । एक की स्थान पर बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहे ट्रांसफार्मर की स्थलीय निरीक्षण करा कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये।
बैठक के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने डिस्काम मुख्यालय में स्थित कन्टोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। कन्टोल रूम पर ऊर्जा राज्य मंत्री द्वारा विद्युत आपूर्ति की
जानकारी ली गयी और कन्टोल रूम के अभिलेखों का निरीक्षण भी किया गया।
उन्होनें कहा कि उपभोक्ता हित में नयी व्यवस्थाएं बनायी जाएं। बैठक में एमडी पॉवर ईशा दुहन, एस.के. पुरवार, निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), स्वतंत्र देव तोमर, निदेशक (वित्त), मुख्य अभियन्ता (वितरण), अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं अधिशासी अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
Related Stories
November 22, 2024