नई दिल्ली एजेंसी। नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली, इनमें 11 सहयोगी दलों के हैं। शपथ लेने के बाद सोमवार को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए, पीएमओ पहुंचने पर कर्मचारियों ने मोदी का स्वागत किया।
सोमवार (10 जून) शाम पांच बजे पीएम आवास, लोक कल्याण मार्ग, पर कैबिनेट की पहली बैठक और उसके बाद डिनर होगा।
बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं। साथ ही सरकार के पहले सौ दिन के रोड मैप पर चर्चा होगी। यह तय माना जा रहा है कि अमित शाह और राजनाथ सिंह के विभाग नहीं बदले जाएंगे।
पहले की तरह शाह गृह मंत्री और राजनाथ रक्षा मंत्री बने रहेंगे। सबकी नजर गठबंधन में शामिल तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के मंत्रियों को मिलने वाले विभागों पर रहेगी।
इसके अलावा कैबिनेट में शामिल पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी महत्वपूर्ण विभाग मिलने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल में 32 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं, इनमें पीएम के पूर्व पीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व ब्ड मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी शामिल हैं।