नई दिल्ली एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 60 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारा गया। तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं।
बुधवार को दूसरे दिन जारी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। पुलिस ने आतंकी के पास से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन बरामद की है। ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि सुरक्षाबलों को एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्कैच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी।
पुलिस ने कठुआ में हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से एके असॉल्ट राइफल और बैग बरामद हुआ है। दूसरे की तलाश जारी है।
पुलिस ने कठुआ में हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी के पास से एके असॉल्ट राइफल और बैग बरामद हुआ है। दूसरे की तलाश जारी है।
रियासी घटना में शामिल आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए सेना के अधिकारी इलाके की निगरानी हेलिकॉप्टर से कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी किया है। जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सावधानी रखने की सलाह दी गई। रात में यात्रा करने से बचने, जंगलों के पास न रुकना और केवल आवासीय क्षेत्रों में ठहरना शामिल है।