श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में 2100 पौधे लगाकर ली पर्यावरण बचाने की शपथ।
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा संस्थान, वी.जी.आई. मेरठ एवं वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर “वृहद वृक्षारोपण संगोष्ठी एवं पर्यावरण जागरूकता रैली” का शानदार आयोजन किया गया,
संगोष्ठी में वक्ताओं ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ पालीथीन मुक्त भारत बनाने में सभी से अपना प्रभावी योगदान देने की अपील की । इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि ये एक सुखद संयोग है कि आज ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस है।
इस अवसर पर हम सब मिलकर शपथ लेते है कि सभी सामाजिक आयोजन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह, नामकरण संस्कार आदि शुभ अवसरों पर एक दूसरे को उपहार के रूप में पौधे भेंटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी “क्लीन इंडिया – ग्रीन इंडिया” के सपने को साकार करने में अपना प्रभावी योगदान देकर राष्ट्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे ।
इस अवसर पर “कनेक्ट पीपल्स विद नेचर” विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ वन अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं तेजी से जलवायु परिवर्तन का एकमात्र कारण यह है कि आज पढ़े- लिखे समृद्ध लोग भी प्रकृति से दूर होते जा रहे है। हम सभी को मिलकर संरक्षण एवं संवर्धन के लिए काम करना होगा तभी ‘विनाश’ के बिना ‘विकास’ संभव है । वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आई.एफ.एस. एस.पी. सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा के साथ- साथ वैंकटेश्वरा अपने सामाजिक सरोकारों के लिए भी पूरे देश में जाना जाता है । आज इसी पहल के साथ मेरठ एवं मुरादाबाद प्रभाग में वैंकटेश्वरा एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इक्कीस सौ पौधों को रोपित किया जा रहा है।
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के अब्दुल कलाम सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित “वृहद वृक्षारोपण संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली” का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, वरिष्ठ आई. एफ. एस. श्री एस.पी. सिंह, वन विभाग के वरिष्ठ डिप्टी रेंजर अधिकारी सुमित राठी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया । इस अवसर पर ग्रुप एडवाइजर आर.एस. शर्मा, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. सी.पी. सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा.एना ब्राउन, डा. मंजरी राणा, अनुषा कर्णवाल, सुमनदीप कौर, जनसंपर्क से प्रशांत दहिया, सौमिक बनर्जी फोटोग्राफर सुमित घोष के साथ कैंपस प्रबंधक एस.एस. बघेल, अरुण गोस्वामी, मारुफ चौधरी, विशाल शर्मा, नवनीत सैनी, रिंकी शर्मा, संजीव पाल मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे ।