
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के रेडियोथेरेपी विभाग द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर तीमारदारों को जागरूक किया गया। रेडियोथेरेपी विभाग में भर्ती कैंसर मरीजों एवं तीमारदारों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में रेडियोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ यासमीन ने मरीजो एवं तीमारदारों को बताया गया कि किस तरह तंबाकू का सेवन धीरे धीरे कैंसर की संभावना को कई गुना बढ़ा देता है, इस अवसर पर मरीजो तथा तीमारदारों को यह शपथ भी दिलाई गई कि वो अब तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और अपने आस पास, परिवारजन या दोस्तों को तंबाकू का सेवन ना करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में डॉ.अरविंद कुमार, डॉ.अनुज त्यागी, डॉ.राहुल सिंह, डॉ अजय श्रीवास्तव, डॉ.पारुल प्रियंका, डॉ.अकांशा, डॉ.दीपक ने मरीजों को फल वितरण किया। प्रधानाचार्य डॉ.आर.सी.गुप्ता ने जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित किये जाने हेतु रेडियोथेरेपी विभाग को बधाई दी ।