
सहारनपुर एजेंसी। पश्चिमी यूपी में कांग्रेस -सपा के नेताओं में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सपा विधायक आशु मलिक की पोस्ट के बाद भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सपा पर जमकर हमला बोला। दिल्ली में एक न्यूज चैनल से बातचीत में मसूद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- अब यूपी में 80 में से 17 सीटों का फॉर्मूला नहीं चलेगा। हम कोई भिखारी नहीं हैं जो गठबंधन की भीख मांगें। हमारा मकसद कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा करना है। मैं प्रियंका गांधी का प्रोडक्ट हूं, किसी की बैसाखी पर नहीं चलता। सपा विधायक और कांग्रेस सांसद में तल्खी बढ़ी: सपा विधायक आशु मलिक और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद में तल्खी बढ़ गई है। आशु मलिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। इमरान मसूद का नाम लिए बगैर उनकी वफादारी पर सवाल उठाया। इसके बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सपा पर जमकर बरसे। हां हम छोटे नेता हैं: पीडीए के सवाल इमरान मसूद ने कहा- हां हम छोटे नेता हैं। अब्दुल तो पंचर ही बनाएगा, इसलिए उन्हें मुसलमानों का नाम लेते शर्म आती है। हम फख्र से कहते हैं कि हां हम मुसलमान हैं और देश की आजादी में हमने भी खून दिया है। विधायक आशु मलिक के साथ चल रहे शीतयुद्ध को और गरमाते हुए मसूद ने कहा- मैं एक विधायक अपने साथ परमानेंट लेकर चलता हूं। एक के साथ एक फ्री। अबकी बार सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस की होंगी। जिसे मुगालता है कि मेरी वजह से कोई जीता वो सामने आकर मुकाबला कर ले।