
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग वी.के.कौशल ने कहा कि हमारा प्रदेश देश की तीसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है और प्रदेश में औद्योगिकरण व युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। उन्हांेने कहा कि यदि युवा अपने हूनर को सही से साधेंगे, तो अवश्य सफलता मिलेगी। कोई भी रोजगार करने के लिए जोखिम तो लेना पड़ता है। इसलिए युवा आगे बढ़कर इस महत्वकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। उपायुक्त उद्योग वीके कौशल आज यहां जाटव नगर स्थित धर्मशाला में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ’’मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’’ (सीएम-युवा) प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं का रोजगार स्थापित करें, तभी हमारा प्रदेश व देश आगे बढ़ेगा। यदि किसी को कोई भी समस्या आती हैं, तो विभाग सहायता अवश्य करेंगा। सहायक आयुक्त उद्योग डॉ.बनवारी लाल ने युवाओ से कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) योजना सभी के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष 01 लाख सूक्ष्म उत्पादन एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों की स्थापना कराकर 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़े जाने का प्रयास है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं पुरुष आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष की होनी चाहिए। चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि एमएसएमई व काष्ठ कला इकाईयों के प्रोत्साहन हेतु अनेंको योजनाएं क्रियान्वित कर रही है ताकि देश व प्रदेश में उद्योग विकसित हो सकें। देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का मुख्य उदेश्य एमएसएमई सेक्टर को विकसित करना है क्योंकि एमएसएमई सेक्टर ही एक ऐसा सेक्टर है जो देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। जाटव नगर प्रतिनिधि पार्षद एवं सैंडल एवं जूते निर्माण उद्यमी नितिन कुमार ने कहा कि सहारनपुर में निर्मित जूते एवं लेडिंज सैंडल से जनपद की पहचान है और देश के विभिन्न प्रदेशो जैसे उत्तराखंड, हिमाचल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यो के अलावा लेडिंज सैंडल एवं जूते की सप्लाई होती है और अप्रत्यक्ष रूप से निर्यात भी किया जा रहा है इस कुटीर उद्योग की लगभग 400 से 500 इकाईया है।