
सहारनपुर हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि विद्युत अधिकारी जनपद के सभी एक लाख से अधिक बकायेदारों से वसूली के कार्य में तेजी लाते हुए वसूली करें। बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं विद्युत बिलों की वसूली कर राजस्व बढ़ाने के लिए विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लाइन लॉस को न्यूनतम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिक लाइन लॉस वाले फीडरो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि इसके लिए समुचित कार्रवाई करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। मनीष बंसल ने सभी विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधी समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर उसका निस्तारण जिम्मेदारी के साथ करें जिससे उपभोक्ता को जल्दी से जल्दी समस्या से निजात मिल सके। बिजलीघरों पर बनाए गए शिकायत रजिस्टर के सत्यापन के लिए संबंधित उपजिलाधिकारियों को औचक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना विभाग की महती जिम्मेदारी है। इसलिए मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ कार्य करें ताकि जन सामान्य को विद्युत उपलब्धता को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक में अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।