मेरठ । पर्यावरण जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 123/70 जे डी ट्रूप डीएवी इण्टर कॉलेज कंकरखेड़ा के एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया । वृक्षारोपण में विद्यालय की 35 एन सी सी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
एनसीसी आधिकारी सुबोध कुमार ने कैडेट्स को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए कम से कम एक पेड़ लगाने और उसको पालने हेतू शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए अत्यधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है, जिससे प्रदूषण को कम करके विभिन्न रोगों से बचाव किया जा सके।
इस अवसर पर उन्होंने एन सी सी कैडेट्स के साथ मिलकर 5 पौधे भी लगाए।
प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा ने कैडेट्स को पर्यावरण को बचाने के लिए सदैव अग्रणी रहते हुए समाज के लोगो को भी जागरुक करने हेतू प्रेरित किया।वृक्षारोपण के पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतवीर, कैडेट दीपू शाक्य, अनुराग , विर्मश शर्मा, यश कुमार, वंश ,सक्षम, आरूष, निखिल, लताशा, अजरा, महक, शगुन ने प्रतिभाग किया।