मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविघालय में नित्य निःशुल्क प्रयोगशाला के तत्वाधान में राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय के प्रांगण में योग जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ किया।
इस अवसर पर इंजीनियर मनीष मिश्रा, योग विज्ञान विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रशासनिक व योजना अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, प्रोफेसर अशोक कुमार चौबे ,डॉक्टर दुष्यंत चौहान आदि ने किया । योग विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरपाल आर्य वेरीकोज वे इंस जो भयानक व्याधि है पैरों में नशे नीली हो जाती है असहनीय दर्द रहता है जिसको लेकर चलने में खड़े होने में असहजता की अनुभूति होती है इसके बचाव के लिए उत्तानपाद आसन अर्ध हलासन नुकसान पैरों की स्ट्रेचिंग के साथ-साथ आहार पर संयम व कपालभाति अनुलोम विलोम शीतली शीतकारी प्राणायाम भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया।
इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ नवज्योति सिद्धू, सत्यम कुमार सिंह, ईशा पटेल ,अंजू मलिक, डॉक्टर कमल शर्मा ,साक्षी मावी, सहित योग साधक उपस्थित रहे।