मेरठ। विश्व तम्बाकू रहित दिवस के अवसर पर विभिन्न मद्यनिषेध कार्यक्रमो का आयोजन
जनपद-मेरठ विश्व तम्बाकू रहित दिवस के अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर भवन में ग्राम आलमगीरपुर,रोहटा ब्लाक मेरठ में विभागीय प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में विभिन्न पोस्टरों एवं स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीण जनता को नशें तथा तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। प्रदर्शनी स्थल पर एक मद्यनिषेध संगोष्ठी आयोजित की गयी।गोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा बताया गया, कि आज देश के युवा विभिन्न प्रकार के नशे से ग्रस्त है, तथा महिलाओं मे भी घूम्रपान की प्रवृति बढ़ी है, और ग्रामीण युवाओं को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया।
गोष्ठी में आलोक कुमार, उप क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी मेरठ ने नशे तथा तम्बाकू से होने वाली हानियों से ग्रामीण जनता को अवगत कराया। विजयी प्रभिागियों को मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पदक से अलंकृत श्री सरबजीत सिहं कपूर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। खेलकूद दौड़ मे बालिका वर्ग 400 मीटर दौड मे प्रथम निशा,द्वितीय मधु, तृतीय काजल, सांत्वना तनू, तथा बालक वर्ग मे आशीष, अजय, विक्की, आकाश को प्रमाण पत्र ओर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किए
इस अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलायी गयी। अंत में एक मद्यनिषेध रैली निकाली गयी,। मुख्य अतिथि सरबजीत सिहं कपूर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली डा. भीमराव अम्बेडकर भवन से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण ग्राम से होकर पुनः भवन आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में शीशपाल,पुष्पेन्द्र सिंह, सोनू, वन्दना,सोनू आदि का विशेष सहयोग रहा।