मेरठ। विश्व तंबाकू रोधी दिवस पर मेरठ कैंसर हास्टिपल,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी इंटरनेशनल , दी अध्ययन स्कूल , गुरूदेव डिफेंस स्कूल, आईआईएमटी, डीएवी स्कूल, हेल्थकेयर इमेजिंग सेंटर, आशीष पैथोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में मिनी मैराथन का आयोजन सर्किट हाऊस से किया गया।
मिनी मैराथन दौड को सूर्य प्रकाश टांक( क्षेत्रीय संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। समापन आईएमए हॉल बच्चा पार्क पर किया गया।
मेरठ कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. उमंग मिथल ने तम्बाकू और कैंसर विषय पर बोलते हुए कहा कि तम्बाकू में आर्सेनिक , टार जैसे लगभग 7000 केमिकल होते है। जिनमें से लगभग 70 कैंसर का कारण बनते है। तम्बाकू से मुख्य रूप से फेफड़ों व मुंह के कैंसर होने की सम्भावना रहती है।
चबाने वाले तम्बाकू गुटखा, खैनी के कारण युवाओं के कैंसर का खतरा अत्यधिक बढ गया है।
डॉ. सम्यक जैन ने तम्बाकू और सिगरेट छोड़ने के अनेको उपायों की चर्चा की। वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.वी.एन.त्यागी ने सिगरेट के धुंए से होने वाले दुष्परिणामों के बारें में जागरूक किया। डॉ राहुल बसंल ने अध्यात्म की शक्ति और योग की सहायता से तम्बाकू के व्यसन के छोड़ने में मददगार विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आईएमए मेरठ के अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, सचिव डॉ. तरुण गोयल, कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर हिमांशु गोयल, अध्ययन स्कूल के निदेशक प्रांशु कुमार, आशीष पैथोलॉजी के निदेशक डा. आशीष जैन, हेल्थकेयर इमेजिंग सेंटर के निदेशक डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित रहे।
मिनी मैराथन के समापन पर मुख्य अतिथि डा. एस.पी. मिथल ने आईएमए हॉल में विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. विवेक बंसल, डॉ. तुनज गर्ग, आईएमए अध्यक्ष संदीप जैन, डॉ. आशीष जैन, डॉ. संजय गुप्ता, आनंद शर्मा, हिमांशु गोयल, गौरव सिंह, संजय अग्रवाल,
नलिन मिथल, डॉ. नलिनी मिथल, नीरज कौशिक , सुनील कुमार, सत्यादेव, सागर शर्मा उपस्थित रहे।