नई दिल्ली एजेंसी। लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार
(1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर मैदान में हैं। 4 एक्टर- कंगना रनोट, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के सातवें फेज में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं। 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 199 कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं 155 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 13 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।
वाराणसी एजेंसी। लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी सहित चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर में तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। शुक्रवार को इन जिलों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने कार्यस्थल को रवाना हो गईं।
सभी जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारीध् जिलाधिकारी ने मतदाता कार्यस्थल और बूथों का निरीक्षण भी कर लिया। शनिवार की सुबह छह बजे से मतदान प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। पोलिंग पार्टियां भीषण गर्मी और तपन वाली धूप के बीच पसीना पोछते दिखे। कई महिलाकर्मी अपने बच्चे के साथ भी आई हुईं थी। लिस्ट की मिलान के बाद सभी कर्मचारी अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे। मतदान स्थल पर कई महिला कर्मचारी अपने बच्चे के साथ पहुंची। भीषण गर्मी वे पंखे की हवा से राहत पाने की कोशिश की रही थीं।