अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे मोबाइल फोन रखें ऑन ।
मेरठ। पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन की अध्यक्षता में डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ, मे वीडियो कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत हुई, बैठक में विद्युत सप्लाई की समीक्षा की गयी। एमडी पॉवर ने 14 जनपदों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
एमडी पॉवर ईशा दुहन ने कहा है कि अधिकारी फील्ड मे निकले भ्रमणशील रहें एवं फूट पैटोªलिंग करें, और जहॉ-जहॉ ओवर लंडिग, ट्रिपिग, लो-वोल्टेज की समस्या है, समस्याओं का आकंलन कर, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिये हैं कि प्रातः अपने क्षेत्र के समस्त बिजलीघरों पर फोन कर, विद्युत व्यवधान की जानकरी लें, अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनपदवार स्थापित कन्ट्रोल रूम कार्यरत रहें उपभोक्ताओं का फोन अवश्य उठायें ओैर षिकायत दर्ज कर, शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रबन्ध निदेषक ने निर्देश दिये हैं कि समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे मोबाईल फोन ऑन रखें उपभोक्ताओं के फोन उठाकर उनकी विद्युत संबंधी समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्यूटर पर भी प्राप्त होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाना सुनिष्चित किया जाये।
ब्रहमपुरी सुनारों की धर्मशाला मेरठ, सुभाष नगर मेरठ, शास्त्रीनगर मेरठ, सिविल लाईन मेरठ आदि क्षेत्रों में विद्यंुत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में, अधिकारियों से जवाब-तलब किया। इस संबंध मे धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता(वि0) मेरठ क्षेत्र, मेरठ ने बताया कि ब्रहमपुरी सुनारों की धर्मषाला मेरठ मे क्षतिग्रस्त एबीसी केबल बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। गंगानगर एवं सुभाश नगर में बिजली बाधित होने के संबंध में उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि 250 केवीए ट्रांफार्मर की एबी कडक्टर क्षतिगस्त हो जाने के कारण सप्लाई बाधित रही, लाईन स्टाफ द्वारा देर रात्रि तक कडी मेहनत कर, क्षतिग्रस्त केबिल को बदलकर, विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है।
उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित की जाये, विद्युत व्यवधान अटेण्ड
करने पर किसी भी लापरवाही पर कडी कार्यवाही की जाऐगी।