मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सिंबोसिस एनिमल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया ।
मुख्य वक्ता सिंबोसिस एनिमल हेल्थ कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बड़ोदरा गुजरात के कमर्शियल हेड सुरेंद्र राय ने कहा कि आज विश्व में पशुपालन के क्षेत्र में काफी वृद्धि हुई है । देश लगातार दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान बनाए हुए हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रयास करना चाहिए की पशु पालन को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए कार्य किया जाएं। जिससे पशुओं की हम स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा पर भी ध्यान दें । उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि उनकी कंपनी द्वारा विभिन्न बीमारियों से संबंधित उत्पाद तैयार कर पशुपालकों को उपलब्ध कराई जा रहे हैं जिनके अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं।
निर्देशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर.एस.सेंगर ने कहा की कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के के सिंह के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिससे यहां के छात्र-छात्राओं का सत प्रतिशत विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट कराया जा सके।
प्रोफेसर सेंगर ने बताया इस वर्ष इस अभियान के तहत कई कंपनियों विश्वविद्यालय परिसर में आई और उन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के अलावा उनको अपनी कंपनी के लिए सिलेक्ट किया प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय में एकमात्र सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ऐसा है जहां पर छात्रों का अधिक से अधिक प्लेसमेंट हो रहा है।
कंपनी द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया गया । इस दौरान आठ छात्र-छात्राओं का सिंबोसिस एनिमल हेल्थ प्राइवेट केयर कंपनी में सिलेक्शन हुआ । आज कॉलेज आफ बायोटेक्नोलॉजी की छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डीबी सिंह द्वारा किया गया । धन्यवाद प्रस्ताव संयुक्त निदेशक ट्रेंनिंग आफ प्लेसमेंट प्रोफेसर सत्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर एसोसिएट डायरेक्टर प्रोफेसर शालिनी गुप्ता, डॉक्टर देश दीपक आदि शिक्षक मौजूद रहे ।