मेरठ। सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी (रजि.) के बैनर द्वारा प्रस्तुत क्रान्ति दिवस पर एक शाम देश के अमर शहीदों के नाम गीत संगीत संध्या का आयोजन बुढ़ाना गेट स्थित अपार चैम्बर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी सरदार मंजीत सिंह कौछड़ व मन्सूरुल इस्लाम ने फीटा काटकर किया व वरिष्ठ समाज सेविका अल्पना त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी सरताज गाजी, डा. राजू महरौल रहे।
विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष लालकुर्ती इन्दू वर्मा, महताब आलम एडवोकेट, सिल्क हयात, प्रवीण कुमार चुलबुल पाण्डेय, इरशाद बेताब एडवोकेट, शाहिन परवीन, आसिफ अनवर वारसी, कौसर आसिम, तनुजा शर्मा, वायजा खान रहे। कार्यक्रम का संचालन मौ. अशरफ ने किया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा आशू साबरी अजरा खान, बीना सहगल, जुनैद फारुकी, शहजाद उस्मान, सागर हिन्दुस्तानी, रईस सैफी, शहजाद, दिलशाद आलम, अहसान इलाही, रवि, शानू, रियासत एक से बढ़कर एक गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समाँ बांध दिया।
कार्यक्रम में श्री जी नृत्या वाटिका, न्यू चिल्ड्रन प्ले वे एण्ड पब्लिक स्कूल, इस्माईल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर श्रोताओं दिल मोह लिया।
सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष जुनैद फारुकी व सेक्रेट्री शहजाद उस्मान ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को हृदय से आभार प्रकट किया।