मोदीपुरम। दयावती मोदी अकादमी के परिसर में दो दिवसीय आरोही मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन-2024) का समापन हो गया। विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा ऋषिका सिंह की घोषणा के साथ सम्मेलन आरंभ हुआ । दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय की निदेशक-प्रधानाचार्या डा. ऋतु दीवान ने मुख्य अतिथि मीना अरोड़ा (भूतपूर्व वायुसेना-अफसर, लेखिका, आरसीआई द्वारा प्रमाणित मनोवैज्ञानिक) तथा विक्रांत जावला (प्रसिद्ध गणितज्ञ, मोटिवेशनल स्पीकर) को पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति-चिह्न प्रदान कर हार्दिक स्वागत किया गया । सम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फलित सिजारिया (अध्यक्ष, भारतीय प्रतिनिधि-मंडल जी-21) एवं श्रीमीत सिजारिया का स्वागत किया गया ।
सम्मेलन के दूसरे दिन भी मेरठ तथा आस-पास के 9 विद्यालयों के 350 होनहार विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इसमें प्रतिभाग किया । विद्यार्थियों की अलग-अलग दस समितियाँ बनाई गईं और सभी प्रतिभागियों ने अपनी समिति के लिए निर्धारित विषय के अनुरूप तर्क-वितर्क करते हुए अपना पक्ष रखा । दूसरे दिन की समापन-वेला में विद्यालय की ओर से विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें विद्यालय के होनहार बच्चों ने उड़ी फिल्म के देशभक्ति से ओतप्रोत गीत – जग जीतेया. . . पर मनमोहक समूह-नृत्य प्रस्तुत किया एवं राजीव अरोड़ा ने सुमधुर गीत गाकर उपस्थित जन-समूह को भावविभोर कर दिया । इस सम्मेलन में आए सभी प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करके अत्यंत प्रसन्न एवं उमंग से भरे हुए दिखाई दिए । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय की निदेशक-प्रधानाचार्या डा. ऋतु दीवान ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के महत्त्वपूर्ण वैचारिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभागी विद्यार्थियों के ज्ञान एवं समझ में वृद्धि होती है तथा उनमें विषय के अनुरूप तर्क-वितर्क करने की क्षमता का समुचित विकास होता है ।
विद्यार्थियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व-कौशल, शोधपरक बुद्धि, सार्वजनिक रूप से प्रभावपूर्ण वक्तव्य देना, समस्याओं की खोज करना और फिर उनके ऐसे समाधान की ओर बढ़ना जो अधिकांश प्रतिनिधियों को मान्य हो सकें, परस्पर सहयोग आदि गुणों का विकास हो सके ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ऋषिका सिंह (कार्यक्रम-संयोजिका), नंदिनी वर्मा एवं सरगम की अति विशिष्ट एवं सराहनीय भूमिका रही ।