मेरठ। दिल्ली रोड स्थित शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय , माधवपुरम में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय नवोन्मेष प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महाविद्यालय की छात्राओं हेतु एमआईटी मेरठ व एमआईईटी मेरठ के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के भ्रमण का आयोजन किया। एमआईटी मेरठ की आईआईसी की प्रभारी डॉ. माधुरी गुप्ता व एमआईईटी के अटल इनक्यूबेशन सेंटर की प्रभारी . विक्रांत गौर ने छात्राओं व प्राध्यापकों को एमआईटी मेरठ व एमआईईटी मेरठ के इनक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण करवाया ।
छात्राओं ने एआईसीटीई के द्वारा स्थापित आइडिया लैब में विभिन्न प्रकार के नवोन्मेषी विचारों जैसे 2 डी, 3 डी प्रिंटिंग , सीओ 2 प्रिंटिंग, रोबोटिक, हाइड्रोपोनिक के साथ-साथ अन्य काई विचारों को मूर्त रूप लेते देखा।
आइडिया लैब के प्रभारी डॉ. स्वप्निल व डॉ. विक्रांत ने छात्राओं को नवोन्मेषी विचारों के साथ अपने जीवन को और अधिक सुगम व सुंदर बनाने हेतु अभिप्रेरित किया, व उन्हें इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह ने कहा कि इन गतिविधियों को और अधिक सुचारू रूप से चलाने हेतु महाविद्यालय शीघ्र ही एमआईटी मेरठ के साथ एक एम. ओ. यू. साइन करेगा जिसके अंतर्गत हम इस प्रकार की गतिविधियों को और अधिक विस्तृत रूप में
संचालित कर सकते हैं, जो कि छात्राओं के लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित होगा ।
छात्राओं के साथ भ्रमण में महाविद्यालय नवोन्मेष प्रकोष्ठ की स्टार्टअप एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर प्रो. मंजू रानी ,सोशल मीडिया प्रभारी डॉ.ऋचा राणा व सदस्य डॉ. गौरव के साथ-साथ प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. पूनम भंडारी छात्रों के साथ उपस्थिति रही।