सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के चकबन्दी आयुक्त एस नवीन कुमार के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर में चकबन्दी कार्यों की खराब प्रगति के .ष्टिगत प्रदेश शासन के विशेष सचिव राजस्व अनुराग पटेल, मुख्ययालय के चकबंदी अधिकारी रेहान अहमद सिद्दीकी चकबन्दी कार्यों की गहन समीक्षा ग्रामवार की गई, जिसमें निर्देश दिये गये कि ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु चिन्हित 29 ग्रामों में एक सप्ताह में ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। कलेक्ट्रट के नवीन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश शासन के विशेष सचिव राजस्व अनुराग पटेल, मुख्ययालय के चकबंदी अधिकारी रेहान अहमद सिद्दीकी समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद में धारा 23 व धारा 52 के अन्तर्गत लम्बित क्रमशः 04 व 17 ग्रामों में प्रगति शून्य है। धारा-27 में 17 ग्राम के सापेक्ष केवल 02 ग्राम की प्रगति की गई है, जिनमें से 11 ग्राम उच्च न्यायालय के स्थगनादेश से प्रभावित है। विगत 37 वर्षों से चकबन्दी में लम्बित ग्राम ढाल्लामजरा में कोई प्रगति न करने के लिए योगेन्द्र पाल सिंह, तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी सहारनपुर सम्प्रति जनपद महाराजगंज व लाखीराम जोशी, तत्कालीन सहायक चकबन्दी अधिकारी सम्प्रति जनपद मुरादाबाद के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई । ग्राम चकभगवतीदास व ग्राम चकरामबाड़ी तथा देवबन्द में विगत 20 वर्ष में कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त ग्राम में अन्तिम अभिलेख तैयार न करने के लिए दोषी शीषपाल, चकबन्दी कर्ता के विरूद्ध निलम्बन हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित करने एवं अभिषेक कुमार चकबन्दी लेखपाल को निलम्बित कर अनुशासनिक कार्यवाही करने तथा ग्राम नसरूल्लागढ़ अहतमाल में कब्जा परिवर्तन 20 दिसम्बर 2001 को हो जाने के बावजूद भी अन्तिम अभिलेख तैयार न करने के लिए दोषी योगेश कुमार सिंघल चकबन्दीकर्ता के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट करने व ब्रहमपाल चकबन्दी लेखपाल के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सहारनपुर को दिये गये है।
ग्राम भूकड़ी में कब्जा परिवर्तन की फर्जी कार्यवाही, कार्यवाही पुस्तक में अंकित करने के लिए दोषी स्वामीदयाल तत्कालीन चकबन्दीकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश उप संचालक चकबन्दी व बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व चकबन्दी अधिकारी सहारनपुर को दिये गये है। यह भी निर्देश दिये गये कि ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु चिन्हित 29 ग्रामों में एक सप्ताह में ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये ।
नव चकबन्दी प्रसार के अन्तर्गत लिये गये ग्राम चन्देनाकोली अहतमाल का बन्दोबस्त व भूचित्र तहसील से प्राप्त किये बिना चकबन्दी कमेटी बनाने के लिए दोषी चकबन्दीकर्ता अशोक कुमार के निलम्बन हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट करने व चकबन्दी लेखपाल अजीत सहरावत को निलम्बित कर अनुशासनिक कार्यवाही करने के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में समस्त चकबन्दी लेखपाल, चकबन्दीकर्ता, सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दी अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं उप संचालक चकबन्दी सम्मिलित हुए।