मेरठ। लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर मतदान होना है। ऐसे में जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। डीएम व एसएसपी ने कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की जांच की। डीएम ने आज शाम तक मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण न होने पर बीएलओ को सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ग्राम पंचायत खिर्वा जलालपुर, चौधरी बशीर खान इंटर कॉलेज हर्रा, सर्व हितकारी कन्या इंटर कॉलेज करनावल में बनाए गए मतदान केदो का निरीक्षण किया गया। डीएम ने यहां पेयजल से लेकर शौचालय, मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था और अ न्य सुविधाओं की जांच की गई।
मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण नहीं हुआ तो बीएलओ पर होगी कार्रवाई: डीएम ने बीएलओ व मतदान अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले में वाटर गाइड व वोटर पर्ची वितरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कई क्षेत्रों में अभी तक वोटर पर्ची नहीं पहुंची है। उन्होंने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि आज शाम तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम दीपक मीणा ने विक्टोरिया पार्क स्थित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां पर की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया व संबंधित अधिकारी को सुधार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल भी मौजूद रही।
मेरठ लोकसभा चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। इस लोकसभा सीट पर क्या हैं जनता के मुद्दे और क्या है चुनावी हवा। चुनाव का सबसे सटीक और डीटेल एनालिसिस।