सहारनपुर। श्री बालाजी जन्मोत्सव महायज्ञ 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए राष्ट्र कल्याण श्री रामचंद्र महायज्ञ में मां भगवती की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें भजनों के माध्यम से
मां की महिमा का गुणगान किया गया देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते रहे।
महानगर के मौहल्ला चौंतला स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन श्री बालाजी हनुमान मंदिर में श्री बालाजी आध्यात्मिक सत्संग मंडल साधक परिवार के तत्वाधान में आयोजित श्री बालाजी जन्मोत्सव महायज्ञ एवं राष्ट्र कल्याण श्री रामचंद्र महायज्ञ में आज प्रातः काल पंडित अजय किरण भागवताचार्य के सानिध्य में देव पूजन किया गया।
इस अवसर पर पंडित राकेश मोहन शर्मा व पंडित अजय शर्मा ने श्री बालाजी महाराज को चोला अर्पण किया। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी महाराज की अनुकंपा से सभी विघ्न दूर होते हैं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मनुष्य के जीवन में सुख-समृद्धि वास करती है।
इसी उद्देश्य को लेकर प्रतिदिन देव पूजन किया जाता है। आज देव पूजन में पवन गोयल, वी. के. गर्ग, सतीश सिंघल, अरुण गोयल यजमान रहे। रविवार की रात्रि में मां भगवती की चौकी सजाई गई जिसमें शिव गुप्ता ने पूजा-अर्चना के साथ माँ भगवती की जोत प्रवज्जलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। माँ की चौकी में भजन गायक मुकेश दीक्षित ने गणेश वंदना के साथ मां की महिमा का गुणगान आरंभ किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन सुना कर पूरे सभागार को माता के जयकारों से गुंजायमान कर दिया।
भजन गायक मुकेश दीक्षित ने शेर पर सवार होके आई है माता शेरावाली, माता के दरबार में आने से भक्तों को खुशी मिलती है। सच्चा है दरबार माता का समेत कई भजन सुनाकर श्रद्धालुओं भक्ति रस से सराबोर कर दिया।
एक से बढ़कर एक भजन पर श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते रहे। इस अवसर पर अतिथियों को संजय कर्णवाल, पवन गोयल, विनय जिंदल ,मुकेश चौरसिया ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बिम्मी सेठ, राजा सेठ, योगेश गोयल, गौरव शर्मा, सुशील गोयल, अतुल गोयल, मानसिंह जैन, राकेश मित्तल, दीपक अग्रवाल, विपुल गोपाल, प्रवीण अरोड़ा, पंडित सुरेंद्र मोहन शर्मा, विजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।