मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में रोड शो करेंगे। सीएम मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए चुनावी जनसंपर्क करेंगे। 23 अप्रैल को मेरठ में सीएम का रोड शो होगा। पिछले 25 दिनों में सीएम योगी का मेरठ में ये पांचवां चुनावी दौरा होगा। मेरठ के पुराने शहर में सीएम जीप से घूमेंगे। इसके अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हर्रा खिवाई में बागपत लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी पंडित अमर पाल शर्मा के पक्ष में जनसभा करेंगे। इसके अलावा बसपा सप्रीमो मायावती हापुड़ रोड स्थित बसपा प्रत्याशी देववृत त्यागी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेगी। इसके अलावा सीएम वहीं रोड शो में रामायण सीरियल की सीता यानि अभिनेत्री दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण यानि सुनील लहरी के आने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि इसी रोड शो में राम, लक्ष्मण और सीता के साथ मिलकर वोट की अपील करेंगे। मेरठ की सड़कों पर घूमकर जनता से वोट मांगेंगे। लगभग डेढ़ से दो किमी का यह रोड शो होगा। जो पुराने शहर में होगा। रामायण के किरदार सीता, लक्ष्मण के 22 और 23 अप्रैल दोनों में से किसी एक दिन आने की तैयारी चल रही है।
पुराने शहर में होकर गुजरेगा काफिला : दीपिका चिखलिया भी रोड शो में हो सकती हैं शामिल, वहीं रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के आने की भी संभावना है। दीपिका चिखलिया भी रोड शो में हो सकती हैं शामिल, वहीं रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के आने की भी संभावना सीएम योगी का रोड शो पुरानी दिल्ली चुंगी से शुरू होकर शारदा रोड, दिल्ली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, सराफा बाजार से बजाजा बाजार में जाएगा। यहीं रोड शो का समापन किया जाएगा। हालांकि रोड शो के रूट में बदलाव भी हो सकता है अभी पार्टी रूट पर दोबारा विचार कर रही है।