मेरठ। सर्कुलर रोड, मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल रूट्स किंडरगार्टन में विश्व पृथ्वी दिवस का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर हरे रंग की पोशाकों में सजे बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने ड्राइंग शीट पर अंकित पेड़ों की आकृति में रंग भरकर ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ का संदेश दिया। इसके साथ ही, कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने पृथ्वी की आकृति में टियरिंग पेस्टिंग एक्टिविटी के माध्यम से रिड्यूस, रियूज व रिसाइकल को समझा तथा पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संदेश दिया। विद्यालय कैंपस में आयोजित रैली में बच्चों ने गंदगी मत फैलाओ, पानी बचाओ, पृथ्वी को हरा-भरा रखो जैसे नारों के माध्यम से सभी को जागरूक किया। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर अपनी धरा को बचाने का संदेश दिया । विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने बच्चों की सराहना की और उन्हें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर वर्षा अग्रवाल एवं नीरजा सक्सेना का सहयोग रहा।