मेरठ । विकास भवन सभागार में व्यय प्रेक्षक गोपाल कृष्ण झा व व्यय प्रेक्षक कुणाल कुमार द्वारा एसएसटी व एफएसटी टीम के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में टीमो द्वारा जनपद में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई।
व्यय प्रेक्षक महोदय ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त टीमो को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन से 72 घंटे पूर्व संवेदनशील स्थानों पर अधिक से अधिक निगरानी सुनिश्चित की जाये तथा होटल, मॉल तथा ऐसी जगहो जहां भीड होती हो, वाले स्थानो की विशेष रूप से निगरानी करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, एसएसटी व एफएसटी टीम के प्रभारी उपस्थित रहे।
मतदान वाले दिन अराजक तत्वो पर रखी जाये कडी नजर: एनआईसी मेरठ में पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय, व्यय प्रेक्षक गोपाल कृष्ण झा व व्यय प्रेक्षक कुणाल कुमार द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। उन्होने कहा कि अराजक तत्वो को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा मतदान वाले दिन उन पर कडी नजर रखी जाये। उन्होने एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होने मतदान केन्द्रो पर पुलिस बल की तैनाती तथा क्यूआरटी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।