मेरठ। गठबंधन के प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने ग्राम श्यामपुर में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि यदि हम विजयी हुए तो इस गांव के लिए एक शानदार प्रतिमा बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर की लगवाएंगे, उन्होंने कहा कि यदि आप अपने उत्पीड़न से बचना चाहते हो तो आपको गठबंधन को वोट देना होगा आप देख रहे है किसान आंदोलन कारियो का कैसे शोषण किया गया।
शाइन बाग में मुस्लिमों का उत्पीड़न किया गया और दो अप्रैल को दलितों को जेल मे डालने का कार्य इस सरकार ने किया। ग्राम मुरादपुर,अम्बेडकर नगर और सोटावाली की एक साझा जनसभा का भी आयोजन किया गया। मंच संचालन करते हुए बेखौफ शायर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. नरेश सागर ने कहा कि ये चुनाव नहीं बल्कि एक आंदोलन है संविधान बचाने के लिए, देश बचाने के लिए और अपनी पीढीयों की आजादी बचाने के लिए संविधान खतरे में है मगर संविधान के दीवाने भी उसे बचाने की कसम खा चुके है उन्होंने बडे जोश के साथ ललकारते हुए कहा कि .संविधान के हम रखवाले, कह दो ये गद्दारों से। बहुत सह लिए जुल्म तुम्हारे, खेलो ना अंगारों से। सभा में उपस्थित एड.ललित सिंह, बबलू गुर्जर, एड,बिलाल, तेजपाल प्रमुख, एड.रघुवीर सिंह, योगेंद्र दास,लाला,ऋषीपाल, ओमपाल जी, चांदनी, शोभा, उर्मिला देवी, क्रांति, पूनम आदि रही सभी ने समर्थन किया सभा की अध्यक्षता रेवती शरण ने की।