पीएम मोदी न होते तो दादा को नहीं मिलता भारत रत्न: जयंत सिंह चौधरी
मंच पर मौजूद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में जाने के बाद लोग सत्ता का सुख भोगना चाहते हैं। आने वाले दिनों में जब इस दौर का अवलोकन होगा तो ये समय काल का पत्थर बनेगा। मंच पर मौजूद जयंत चौधरी ने माइक संभाला और जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जानते हैं कि चौधरी चरणसिंह का क्या योगदान रहा है वह समझते हैं। प्रधानमंत्री का नाम बार बार नौजवान ले रहे थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ चौधरी साहब ने आवाज उठाई। उन्होंने दादा का एक किस्सा भी मंच पर सुनाया। जयंत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी न होते तो चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को सम्मान मिलना किसानों का सम्मान है। कोई तो कारण है कि पीएम मोदी ने चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने के बाद सबसे पहले मेरठ को अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुना। जयंत ने कहा, चौधरी चरण सिंह जी पर गुजरात का प्रभाव था जिसे राजनीतिक और आध्यात्मिक पीठ मानते थे ।
1962 में जब चौधरी चरण सिंह को पद से हटाया गया उन्होंने सरकारी गाड़ी की सेवा इसके बाद नहीं ली। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते तो ‘भारत रत्न’ का सम्मान चौधरी चरण सिंह को मिलने वाला नहीं था। ये गरीबों और किसानों का सम्मान है। चौधरी साहब की विचारधारा को हम सभी को आगे बढ़ाना है। राजीव गांधी बोलते थे मैं 1 रुपया भेजता हूं, तो लाभार्थियों को 15 पैसा पहुँचता है, लेकिन आज लाभार्थियों को सीधे एकाउंट में आता है।