मेरठ। मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक , ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने मंगवाल को विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थलों का दौरा किया और विभिन्न ओपन जिमों, शहीद स्मारक के सौन्दर्यकरण, बेसिक शिक्षा के विभिन्न स्कूला में वाटर कूलर व साउंड सिस्टम का लोकार्पण किया।
सोमेन्द्र तोमर ने परतापुर, मेरठ गगोल तीर्थ स्थित शहीद स्मारक पहंुचे जहां उन्होनें शहीद स्तम्भ का लोकार्पण किया और शहीद संग्रहालय का भूमि पूजन गगोल शहीद स्मारक समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ किया। इस स्थान की महत्ता यह है कि ग्राम गगोल के नौ लोगों को 1857 की क्रान्ति में अग्रेेंजी हुकुमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था। जिसमें रामसहाय सिंह , घसीटा सिंह ,रम्मन सिंह ,हरजस सिंह, हिम्मत सिंह , कढेरा सिंह शिब्बा सिंह , बैरम सिंह ,दरबा सिंह शामिल हैं। शहीद स्मारक के सौन्दर्यकरण कार्य पर ग्रामवासियों ने राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर का बुके देकर अभिनन्दन व स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
उसके बाद सोमेन्द्र तोमर ने ग्राम गगोल में शहीद द्वार का लोकार्पण एवं जिला पंचायत, मेरठ द्वारा निर्मित की जाने वाले मार्ग का शिलान्यास किया। उपरान्त उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल में बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों जिसमें मुख्यतः उच्च प्राथमिक विद्यालय गावंडी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगोल, उच्च प्राथमिक विद्यालय फफूंडा एवं प्राथमिक विद्यालय बहादरपुर है में आर0ओ0 वाटर कूलर एवं सांउड सिस्टम का लोकार्पण विद्यालय के सम्मानित सदस्यों के साथ किया।
वेदव्यासपुरी सेक्टर 1 बी-पाकेट, ग्राम पुठ्ठा, देवलोक कालोनी ए ब्लॉक, देवलोक कॉलोनी सी-ब्लॉक, डा0 अम्बेडकर पार्क नई बस्ती लल्लापुरा आदि अन्य स्थानों पर ओपन जिमों का लोकार्पण स्थानीय वासियों के साथ किया।
उसके बाद सेक्टर 2, शास्त्रीनगर, मेरठ में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि के अन्तर्गत निर्मित सड़क का लोकार्पण स्थानीय वासियों के साथ किया।
इस मौके पर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आज नित नये आयाम स्थापित कर रहा है।
आज प्रदेश में भयमुक्त वातावरण है। हमारा प्रयास है कि सरकारी अथवा विधायक निधि पूरे क्षेत्र में बराबर खर्च हो। जिससे हर क्षेत्रवासी लाभान्वित हो सके। सरकार हर जाति हर
वर्ग के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है।
इस अवसर पर महापौर हरिकान्त आहूवालिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष रविश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन गुर्जर किनोनी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष आयुष चपराना, मण्डल अध्यक्ष सचिन त्यागी, मण्डल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल, अरूण विकल प्रधान, मनोज शर्मा प्रधान, पार्षद प्रशांत कसाना, पार्षद नरेश कश्यप, पार्षद वीरेन्द्र शर्मा बिल्लू, पूर्व पार्षद प्रत्याशी कमल जाटव, पूर्व पार्षद प्रत्याशी भावना शर्मा, मुरारी लाल निषेश, मण्डल महामंत्री अमरीश चपराना, रजनीश पंवार, रोहन भड़ाना, राहुल कसाना आदि मौजूद रहें।