चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का किया गया जोरदार स्वागत।
मेरठ। जनपद मेरठ में राज्य निधि योजनान्तर्गत ‘‘दिव्य कला महोत्सव‘‘ के अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादो एवं अन्य क्रियाकलापों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का आयोजन दिव्यांगजन
सशक्तीकरण विभाग एवं भारतीय विकलांग मित्र ट्रस्ट द्वारा संचालित वाणी स्कूल एण्ड रिसर्च सेन्टर मेरठ द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ नरेन्द्र कश्यप, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, द्वारा 22 मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल, 120 ट्राईसाइकिल, 15 कान की मशीन एवं 24 लेप्रोसी किट कुल 181 सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया गया ।
उन्होंने कहा कि जनपद मेरठ में वर्श 2017-18 से अब तक कुल 4191 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण वितरित किये गये। विभाग द्वारा 4 दिसम्बर, 2022 को पहली बार 140 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की गयी इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा भी भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के माध्यम से 01 दिसम्बर, 2023 को 701 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किया गया।
राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्य कला महोत्सव के कार्यक्रम में यह बताया गया कि राज्य निधि के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ आदि स्थानों पर किया जा चुका है इसी क्रम में मेरठ में प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों को प्रोत्साहित करना है।
साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत जनपद मेरठ के 50 लाभार्थियों एवं जनपद हापुड के 10 लाभार्थियों को एवं विभाग द्वारा संचालित ‘‘ओ लेवल‘‘ एवं ‘‘सीसीसी‘‘ का कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम में जनपदीय,मण्डलीय स्तर पर दिव्यांगजन के हितार्थ कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद मेरठ से वाणी स्कूल पल्लवपुरम मेरठ, मूक बधिर विद्यालय मेरठ कैण्ट, राजबाला दिव्यांग सेवा समिति मेरठ, दिशा स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन गंगानगर मेरठ, ब्रजमोहन ब्लाइण्ड स्कूल लोहिया नगर मेरठ, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालक इण्टर कॉलेज,
परतापुर मेरठ जनपद गौतमबुद्ध नगर से विभागीय संस्था बचपन डे केयर सेन्टर, स्वैच्छिक संस्था आर्मी इन्स्टीटयूट ऑफ एजुकेशन, नोएडा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, जनपद गाजियाबाद से स्वैच्छिक संस्था ओम साई स्पेशल स्कूल, भागीरथ सेवा संस्थान, आनन्द ट्रेनिंग सेन्टर, विजय स्पेशल स्कूल, जनपद हापुड से अमर जन कल्याण सेवा समिति जनपद बुलन्दशहर से कृष्णा फाउन्डेशन एवं जनपद मुजफ्फरनगर से आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा प्रतिभाग कर प्रदर्शनी में स्टाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दिव्यांगजन स्वैच्छिक संस्थाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल , एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज,अजीत कुमार, विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ, अम्बरीश कुमार, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, शरद श्रीवास्तव, उपनिदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, डॉ0 प्रीतिलता राजपूत, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगजन सहित 1500 से 2000 लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया।