धूमधाम से मनाई गई लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज की जयंती।
मेरठ। भराला स्थित एम.एस बी इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय जन संघ नेता एवं लोकतंत्र सेनानी पं मलखान सिंह भारद्वाज का 77 वां जन्मदिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर यज्ञ हवन का आयोजन हुआ और ओलंपियाड 2024 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प. पंडित सुनील भराला ,देवदत्त शर्मा ,मनोज शास्त्री चेयरमैन, भूमि विकास बैंक उपस्थित रहे। अतिथियों ने उनके जीवन के प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पंडित मलखान सिंह उच्च आदर्श और क्षेत्र के विकास की बात करने वाले व्यक्ति थे, उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया। एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल एवं कॉलेज के नौ वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व ओलंपियाड 2024 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें क्वालीफाई करने वाले छात्र और छात्राओं को रैंक वाइज पुरस्कार दिया गया । कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए । पंडित सुनील भराला व ग्रुप के चेयरमैन अजय भारद्वाज और राष्ट्रीय कवि सुमनेश सुमन ने ममता शर्मा शिक्षाविद, डॉ नीरु शर्मा ,अनीता चौहान, शिवानी चौधरी और प्रेमवती शर्मा को महिला दिवस पर सम्मानित किया । एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अजय भारद्वाज ने प्रतिभाशाली महिलाओं और क्षेत्र से आए सभी अभिभावकों को बधाई दी
स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को बताया कि शिक्षा से संस्कार उत्पन्न होते हैं अगर हम संस्कारवान बनेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करते जाएंगे हमें मानवीय मूल्यों को शिक्षा के साथ जोड़कर एक समग्र प्रयास अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए करना चाहिए ।
साथ ही रूस देश में चल रही एशियाई जूडो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व सेना में मेजर उचित शर्मा ने मेरठ का नाम रोशन कर गोल्ड मेडल हासिल किया मेरठ में एशियाई गेम मे गोल्ड मेडल लाने पर नि. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला जी ने मेजर उचित शर्मा को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय कवि सुमनेश सुमन, जनेश्वर शर्मा ,हरिओम जाटव ,राजेश्वर डे, डॉ त्ज्ञ शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी उचित शर्मा ,नमन भारद्वाज ,सुभाष गौड ,अनिल चौधरी ,प्रशांत गौतम ,और समस्त स्कूल स्टाफ और कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा ।
एमएसबी एजुकेशनल महाविद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल, मोहम्मद रईस ,शशि शर्मा, विभा शर्मा, निहारिका शर्मा,विकास , मनोज चौहान, आतिश तिवारी , दिव्या शर्मा, रीमा मेहता , अनुराधा ग्रोवर, आरुषि शर्मा ,अनीता चौहान, रितु योगी, रेखा, मानसी, अंजू चौहान,शिवानी उपस्थित रहे।
पूरे पेपर को डाऊनलोड करें। कृपा करके बताएं।
Sir ye website hai pure paper ke liye aap ek baar office akr contact karein pls thanks