मेरठ। मेरठ कॉलेज, मेरठ के डॉ० रामकुमार गुप्ता सभागार में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के निर्देशन में छात्र गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ टीम द्वारा एक दिवसीय सॉफ्ट स्किल कैरियर निर्माण का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजलि मित्तल और आईक्यूएसी की समन्वयक प्रो० अर्चना सिंह की उपस्थिति में किया गया
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं को उचित तरीके से वार्तालाप करना,समय का सदुपयोग करना, समस्या का समाधान करना, सही निर्णय लेना, टीम कौशल, नेतृत्व के गुण, आदि के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। मुख्या वक्ता उन्नति फाउंडेशन के अमनदीप वर्मा एवं वैभव शर्मा ने पीपीटी द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को बताया कि सॉफ्ट स्किल का एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें सम्प्रेषण कौशल, श्रवण कौशल, टीम कौशल, नेतृत्व के गुण और तर्कसंगति, समस्या निवारण कौशल तथा परिवर्तनशीलता आदि
सम्मिलित हैं।
साथ ही यह भी बताया कि अधिकतर लोग जिनमें हार्ड स्किल या टेक्निकल स्किल की क्षमता काफी होती है, लेकिन सॉफ्ट स्किल की कमी की वजह से ये लोग ऑफिस या अपनी फील्ड में बहुत आगे नहीं बढ़ पाते। सॉफ्ट स्किल्स अब किसी प्रफेशनल के करियर बनाने और बिगाड़ने में काफी अहम भूमिका निभा रहें हैं। कार्यक्रम छात्र- छात्राओं के लिए काफी लाभप्रद रहा ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. नविता वर्मा , डॉ. नीलम पंवार, डॉ. योगेश कुमार, डॉ.पंजाब सिंह मलिक, डॉ.हरगुन साहनी, डॉ.पंकज भारती, डॉ.अशोक कुमार शर्मा एवं घनश्याम यादव के साथ साथ एसक्यूएसी सेल के वॉलिंटियर्स वैष्णवी, साक्षी, ख्वाहिश, प्रीती, अक्षय, वंश, कुनाल, खुशी, प्रिया का विशेष योगदान रहा।