तकनीकी दृष्टि से मजबूत करने में सहायक होंगे स्मार्ट फोन: डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी
मेरठ। तकनीक की दृष्टि से आपको मजबूत करने की योजना सरकार की है। यह स्मार्ट फोन उसमें सहायक सिद्ध होंगे। जिस उद्देश्य के लिए यह मोबाइल फोन मिला है उसका पूरा करें विद्यार्थी। देश को तकनीकी दृष्टि से मजबूत करने के लिए सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। यही कारण है कि आज पूरी दुनिया में देश का डंका बज रहा है। यह बात सोमवार को तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के छात्रों को मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कही।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में के आयोजित मोबाईल वितरण कार्यक्रम के दौरान डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि इस मोबाईल का उपयोग अपने शिक्षा के लिए करना व्यक्तिगत उपयोग के लिए आपके पास जो मोबाईल है उसका उपयोग करना। वर्तमान प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाईल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अकादमिक डायरेक्टर व संकायाध्यक्ष कला प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि इस मोबाइल का उपयोग केवल अपनी शिक्षा का समृद्ध करने के लिए करना। आप विश्वविद्यालय की एक पूंजी है भविष्य में इसकी छवि बनाने का काम आपको ही करना है। इस विभाग के विद्यार्थियों का दायित्व बनता है की वह एक उदाहरण प्रस्तुत करें की मोबाइल का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं अपितु अपने ज्ञान में वृद्धि करने तथा अपने को अपने फील्ड में सशक्त करने के लिए भी किया जा सकता है।
देश को समृद्ध करने के लिए भी किया जा सकता है। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने सभी का स्वागत किया। लव कुमार ने सभी का धन्यावाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन बीनम यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपिका वर्मा, मितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा, उपेश दीक्षित, मौजूद रहे।