गुस्साएं लोगों ने मेरठ-बिजनौर हाइवे किया जाम, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को कराया शांत, मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम।
मेरठ। टायर फैक्टरी में मंगलवार सुबह बायलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फैक्ट्री में भीषण हादसे से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन व एसओ इंचौली मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वहीं क्षुब्ध ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
इंचौली थाना क्षेत्र के गांव फिटकरी स्थित टायर फैक्टरी में मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े छह बजे बायलर फटने से इंचौली थाना क्षेत्र के गांव किशोरीपुरा निवासी परवीन पुत्र चतरू व शंकर पुत्र विजयपपाल, शैंकी पुत्र बबलू व दिनेश पुत्र ज्ञान सिंह बुरी तरह झुलस गए।
ब्लास्ट होने से फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़ंकप मच गया। सूचना पर फैक्ट्री प्रबंधन मौके पर पहुंच गए। एसओ इंचौली योगेश कुमार भी मय फोर्स के साथ फैक्ट्री पहुंच। घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से मेरठ अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने शंकरलाल व प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे का पता लगने पर मृतकों के स्वजन ग्रामीण भी पहुुंच गए। क्षुब्ध ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को गांव के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया। मवाना, फलावदा समेत अन्य थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मामला बढ़ता देख एसपी देहात कमलेश बहादुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। किसी तरह गुस्साए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। सनसनीखेज वारदात के बाद आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग एकजुट हो गए।
आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह अचानक फैक्ट्री से तेज धमाके की आवाज हुई और धुआं फैल गया। हमें लगा कि आग लग गई। उस वक्त फैक्ट्री में अंदर मजदूर काम कर रहे थे। हम लोग फौरन फैक्ट्री की ओर दौड़े। पुलिस को फोन किया। पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची। देखा अंदर बायलर फटा था। लोगों का कहा कि हम लोग पहले भी इसकी शिकायत कर चुके हैं। फैक्ट्री के कारण आसपास के इलाके में काफी प्रदूषण होता है। बावजूद उसके इस ओर कोई देखने वाला नहीं। प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही की वजह से ही बड़ी घटना हो गई और दो लोग अपनी जिंदगी को गवां बैैठे।