मेरठ। बच्चा पार्क स्थित आईएमए हॉल में आयोजित मेरठ ऑकोकॉन में जुटे देशभर के कैंसर विशेषज्ञों ने इलाज में आधुनिक तकनीक पर डाला प्रकाश। आईएमए हॉल में मेरठ ऑकोकॉन के वार्षिक सम्मेलन में बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर की डायरेक्टर और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि गांव में सर्वाइकल और शहरों में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है। शहरों में जागरुकता आने से सर्वाइकल कैंसर तो घटा है लेकिन पाश्चात्य लाइफ स्टाइल के बढ़ते चलन से ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़े हैं। गांवों में सर्वाइकल कैंसर अधिक होने के पीछे साफ-सफाई की कमी और समय पर जांच व इलाज न कराना प्रमुख कारण है।
सम्मेलन में डॉ. भावना ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा। समय पर इलाज से इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। कैंसर के केस हर साल बढ़ रहे हैं लेकिन उसके सापेक्ष जांच और इलाज की आधुनिक सुविधाएं भी बढ़ी हैं। जांच बढ़ने से बीमारी शुरुआत में ही पकड़ में आ जाती है और इलाज से मरीज पूरी तरह ठीक हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में हर साल एक लाख 23 हजार सर्वाइकल कैंसर के नए मामले सामने आ रहे हैं
कम उम्र में की कमी से सर्वाइकल कैंसर बढ़ रहा है। ब्रेस्ट कैंसर बढ़ने का कारण देर से शादी, स्तनपान न कराना, जंक फूड,एल्कोहल और स्मेकिंग है। कार्यक्रम आयोजक और मेरठ कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. उमंग मित्थल ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में नवीनतम तकनीक पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डा. संदीप अग्रवाल, मुख्य अतिथि मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, मेयर हरीकांत अहलूवालिया प्रो. अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित रहे।