खुली जीप में मोदी-योगी का रोड शो, हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, जगह-जगह मुस्तैद रही पुलिस, चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोग।
वाराणसी एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के नवनिर्मित अमूल डेयरी प्लांट पहुंच चुके हैं। उन्होंने काशी के लिए रोपवे परियोजना सहित 13,000 करोड़ रुपए की योजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने प्लांट का विजिट किया और जानकारी ली। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम ने सुबह बीएचयू में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे।
उनके साथ तस्वीरें ली और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। फिर वे सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। वहां पीएम ने जनसभा को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला। पीएम मोदी गुरुवार रात 10 बजे पीएम विशेष विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने 25ज्ञड का रोड शो किया। रात करीब 11 बजे बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। पीएम ने रात्रि विश्राम गेस्ट हाउस में ही किया।
पीएम मोदी ने पूरा किया 500 साल का सपना: मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में काशी को 45 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी हैं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। नया भारत वैश्विक मंच पर अपने लोगों को सुरक्षा समृद्दि और पहचान दे रहा है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार काशी तब आए हैं जब उन्होने राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा किया है।
अंगवस्त्रम देकर सीएम योगी ने पीएम मोदी का किया स्वागत: पीएम मोदी के साथ कखरियांव में सीएम योगी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद हैं। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
13 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन कर रहे पीएम: वाराणसी के करखियांव में पीएम मोदी 13 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने रोप वे की ट्रॉली का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ खुली जीप पर एक साथ कार्यक्रम स्थल की तरफ पहुंचे। पीएम मोदी कुछ ही देर बाद वाराणसी में अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया इससे पहले उन्होंने प्लांट के बारे में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। वाराणसी के करखियांव में पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने हमारी सभी योजनाओं का मजाक बनाया लेकिन आज वहीं योजनाएं गरीब जनता, दलित, पिछड़े सबके लिए बेहतर काम कर रही हैं।
पीएम ने कहा कि पहले जिस गरीब को सबसे छोटा समझा जाता था, आज सारी योजनाएं उसी के लिए बनी हैं। कोरोना में हमने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त भोजन दिया। आज भी उसे बंद नहीं किया गया है। इतनी बड़ी योजना पूरे विश्व में कहीं नहीं है।
पीएम ने कहा कि पहले खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। परेशानियां उठानी पड़ती थीं। 5 साल से कम समय में हर घर में पानी पहुंचाया गया है।
करोड़ों गरीबों तक आयुष्मान कार्ड दिया गया। कोई बिना इलाज के नहीं रह सकेगा।