
सहारनपुर संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों ने समर कैम्प में आ रही समस्याओं व सुझाव के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को साैंपते हुए तत्काल प्रभाव से समर कैंप के आदेश को स्थगित किये जाने की मांग की है। अनुदेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि प्रदेश परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश प्रारंभ हो रहा। माह अप्रैल से ही संपूर्ण उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी, लू, और हीट वेब चल रही है। परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल माह से शिक्षण कार्य मे परिवर्तन करते हुए 7ः30 बजे से 12 बजे किया गया है। जबकि मौसम विभाग के आंकड़े अनुमान कर रहे है कि माह मई के अंतिम सप्ताह और जून में तापमान 45 डिग्री से 50 डिग्री तक रहने की संभावना है। ऐसे मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नौनिहाल बच्चो को 21 मई से 15 जून तक समर कैंप के नाम से विद्यालय मे बुलाना बच्चों के जीवन से खिलवाड करना है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि समर कैंप के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाये। फिर भी सरकार की मंशा इस दिशा में स्पष्ट न हो, तो समर कैंप समयावधि में परिसर अथवा बाहर घटित होने वाली किसी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी अनुदेशक नही लेगा। समर कैंप में अनुदेशक की ड्यूटी अनिवार्य रूप से न लगायी जाये, बल्कि स्वैच्छिक हो। समर कैंप मे दिये जाने वाले मानदेय 6000 से बढ़ाया जायें। समर कैंप के दौरान अगर किसी अनुदेशक के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर परिवार को राहत सहयोग दिया जाये तथा परिवार के किसी एक सदस्य को विभाग में नियुक्त किया जाये। ज्ञापन देने वालो में अजीत सिंह, सचिन, संजय कुमार, राकेश पंवार, अनुज, अमित कुमार, सुशील, जितेन्द्र, सीमा, मीनाक्षी, दीपक राठौर, हिमानी उपाध्याय, दीपिका, अरुण कुमार, विकास अजय आदि मौजूद रहे।