
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नालों से अतिक्रमण हटवाकर उनकी पूरी तरह सफाई कराएं ताकि वर्षा ऋतु में जलभराव न हो। उन्होंने कहा कि सभी सफाई निरीक्षक सुबह छह बजे से फील्ड में रहें और वार्डाे में सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी को वर्चुअल मीटिंग के जरिये निगरानी रखने तथा फॉगिंग कार्य पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरी ने यह निर्देश जनसुनवाई में नालों पर आयी अतिक्रमण व सफाई सम्बंधी शिकायत के संदर्भ में दिए। जनसुनवाई में आयी आठ शिकायतों में से सफाई सम्बंधी एक शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि शिकायतों के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा। नगरायुक्त ने जलकल विभाग को भी शहर के टयूववैलों व हैंड पम्प चौक कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि विद्युत यांत्रिक दोष के कारण कोई टयूववैल खराब है तो उसे तुरंत ठीक कराकर चालू कराएं। वार्ड 22 श्यामपुरी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने कॉलोनी की बगीची के पास नाली की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी भेजकर तत्काल सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 55 के चंद्रनगर निवासी ओमप्रकाश चौपड़ा ने चंद्रनगर पार्क में बने शौचालय की साफ-सफाई कराने, वार्ड 32 खान आलमपुरा निवासी फिरोजखान ने ढमोला नदी के किनारे नाले की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 16 नवीन नगर निवासी सितार सिंह ने गली नंबर पांच में सीवर की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 61 धोबीवाला के वसीम ने गोटेशाह की चुंगी से आजाद कॉलोनी तक फलों की ठेली का अतिक्रमण, वार्ड 06 दराकोटतला के इकराम ने बालपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा किये गए अतिक्रमण तथा वार्ड 20 के इतखार ने दाबकी जुनारदार में अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, पशु कल्याण एवं चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सहारनपुर को सुंदर और समृद्ध शहर बनाना ही प्राथमिकता सहारनपुर संवाददाता। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज मिशन कंपाउण्ड सहित शहर के दो वार्डाे में एक करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्याे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास सहारनपुर को एक सुंदर और समृद्ध शहर के रुप में विकसित करना है। सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्याे की कड़ी में आज महापौर डॉ अजय कुमार ने वार्ड 55 स्थित मिशन कंपाउंड मॉडल टाउन में सीसी सड़क व नाली निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। सड़क व सीसी निर्माण पर करीब 60 लाख रुपये की लागत आयेगी।वार्ड 10 स्थित गांधी नगर, गली नंबर 3 में भी 45 लाख की लागत से बनने वाली सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भी सड़क पर गंेती मारकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि वार्ड 55 व वार्ड 10 में शुरु किये गए विकास कार्य नागरिक सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास सहारनपुर को एक सुंदर और समृद्ध शहर के रुप में विकसित करना है। इस दौरान उपसभापति मुकेश गक्खड़, दल नेता व पार्षद संजय गर्ग, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद राजू एवं पार्षद गौरव कपिल के अलावा पूर्व पार्षद यशपाल पुंडीर, मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा, बलदेव राज खुंगर, नवीन ठक्कर, राजीव मखीजा आदि मौजूद रहे।