
मेरठ संवाद सूत्र। कैंपस और 6 जिलों मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत के कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। कैंपस-कॉलेजों में बीए, बीएससी-बीकॉम, बीएससी एग्रीकल्चर समेत 43 कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ साढ़े आठ हजार छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन किया है। रजिस्ट्रेशन की धीमी प्रक्रिया का कारण समर्थ पोर्टल भी माना जा रहा है। पहली बार समर्थ पोर्टल पर एडमिशन हो रहे हैं। सभी कॉलेज समर्थ पर अभी रजिस्टर्ड भी नहीं हैं। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की गति धीमी है। प्रवेश समन्वयक प्रो. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपनी च्वॉइस के आधार पर तीन कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं। सीटों के आधार पर मेरिट बनाकर कॉलेजों द्वारा सूची जारी की जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 115 रुपये है। जो छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे उनको किसी भी सूरत में राजकीय, एडेड या सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा। ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण बबेनदपअमतेपजल.ंब.पद पर जाकर ।कउपेेपवद 2025-26 पर क्लिक करके कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के साथ आधार एवं मांगे गए जरूरी कागजात का ब्यौरा देंगे। एडमिशन से संबंधी पूरी जानकारी लेने के लिए सीसीएसयू की वेबसाइट पर जाएं। वहां पर एडमिशन 2025-2026 पर क्लिक करें। इसके बाद कैंपस या कॉलेजों में संचालित कोर्सों के बारे में ब्राउसर से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीसीएसयू कैंपस और कॉलेज वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची विश्वविद्यालय के आरक्षण नियमानुसार तैयार करके प्रवेश लेंगे। रजिस्ट्रेशन करते समय रखें ध्यान: छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करते समय कॉलेज और कोर्स का विकल्प भरने में ध्यान रखें। गलती न करें। मोबाइल नंबर छात्र-छात्राएं अपना ही भरें। कई बार साइबर कैफे संचालक अपना नंबर डाल देते हैं, जिसके चलते मे कॉलेज से मेरिट का मैसेज उसी के मोबाइल पर जाता है। छात्र-छात्राएं एडमिशन लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में मोबाइल नंबर भरते समय पूरी सावधानी बरतें। जो भी वेटेज छात्र-छात्राएं चाहते हैं तो उससे संबंधित एनसीसी, एनएसएस या स्पोर्ट्स का सर्टिफिकेट भी लगाएं जिससे कि मेरिट में उसका लाभ मिल सके।