
मेरठ संवाददाता। मेरठ निवासी हर्षलता जैन, पिछले 2-3 वर्षों से वेंट्रल हर्निया (शरीर के आगे की ओर हर्निया) से पीड़ित थीं। उन्हें लगातार पेट में दर्द और सूजन की शिकायत थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी। जब उन्हें आपातकालीन विभाग में लाया गया, तो वे पेट में तीव्र दर्द से परेशान थीं। जांच के बाद उनके पेट की दीवार में कई हर्निया डिफेक्ट पाए गए, जिनमें सबसे बड़ा लगभग 7-8 सेमी का था, जो एक संतरे के आकार का था।”उक्त जानकारी मंगलवार को सीसीएसयू रोड स्थित मंगल पांडे नगर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के जनरल एवं रोबोटिक-लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. दरप्रीत सिंह बंमराह ने दी। उन्होंने बताया कि 36 वर्षीय हर्षलता का सफलतापूर्वक इलाज किया गया, “चूंकि मरीज की पहले की सर्जरियां असफल रही थीं और केस काफी जटिल था, इसलिए हमने रोबोट असिस्टेड सर्जरी वेंट्रल हर्निया रिपेयर सर्जरी करने का सुझाव दिया। रोबोटिक सर्जरी हमें ऐसे जटिल मामलों में अधिक सटीकता और नियंत्रण के साथ ऑपरेट करने में मदद करती है।” यह सर्जरी चार घंटे में बिना किसी जटिलता के पूरी कर ली गई और मरीज को सर्जरी के दो दिन बाद ही छुट्टी दे दी गई। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए कुछ विशेष सावधानियों की सलाह दी गई है।