
मेरठ संवाददाता। सरधना थाना क्षेत्र के गांव इकलौता की पारुल चौधरी ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। उन्हें यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर मुरादाबाद में तैनाती मिली है। पारुल की इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। गांव में उड़न परी के नाम से मशहूर पारुल का खेल के प्रति जुनून बचपन से ही था। वह नंगे पांव खेतों में दौड़ती थीं और प्रैक्टिस के लिए 30 किलोमीटर पैदल जाती थीं। उनके पिता उन्हें साइकिल से 30 किलोमीटर दूर स्टेडियम तक ले जाते थे। कठिन परिस्थितियों में भी पारुल ने हार नहीं मानी। सत्तू खाकर प्रैक्टिस करने वाली पारुल ने कई गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। पारुल के भाई राहुल चौधरी ने बताया कि यह उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है। गांव वालों की आशंकाओं के विपरीत पारुल ने न केवल खेल में बल्कि अपने करियर में भी उच्च मुकाम हासिल किया है।