
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, मेरठ के गृह विज्ञान विभाग एवं पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के समझौते पत्र के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न रचनात्मक और कौशलपरक गतिविधि जैसे- ऐड ऑन कोर्स, प्रमाण पत्र वितरण समारोह आदि सकुशल संपन्न कराई गई। गतिविधि के सफल आयोजन पर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से क्लस्टर मार्केट डेवलपमेंट इंचार्ज श्री वैभव यादव एवं । राकेश अग्रवाल द्वारा गृह विज्ञान विभाग को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक ने कार्यक्रम की विशेष सराहना करते हुए इसे छात्राओं के कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विभाग की प्रभारी प्रो. सोनिका चौधरी ने कहा कि यह विभाग के लिए अति विशिष्ट क्षण हैं। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल छात्राओं के रचनात्मक कौशल को निखारने का अवसर है, बल्कि उन्हें उद्योग से सीधे जुड़ने का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करती है। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. श्वेता त्यागी ने सभी को धन्यवाद दिया। प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के इस कार्यक्रम में डॉ. ममता कुमारी, कु. दीपा कांडपाल, कु. विदुषी अग्रवाल, नीलू मलिक एवं रचना हरित की गरिमामयी उपस्थिति रही।