
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में बाढ स्टेयरिंग ग्रुप तथा हीटवेव की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बाढ से बचाव के संबंध में तैयारियो की समीक्षा की गई। उन्होने सभी विभागो से समन्वय करते हुये कार्य योजना को बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बाढ चौकी, बाढ राहत केन्द्रो की सूची अपडेट रखी जाये। सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि बंधो के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओ की सुरक्षा के लिए स्थान चिन्हित कर लिये जाये।
संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मोटरबोट की टेस्टिंग करा ली जाये तथा उन्हें चालू अवस्था में रखा जाये। हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलो पर प्याऊ लगाने तथा छाया की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने सीएमओ को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी स्कूलो में ओआरएस किट प्रेषित की जाये। सभी अधिशासी अधिकारियो को वाटर कूलर की साफ-सफाई, आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, एसडीएम सरधना महेश दीक्षित, डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।