
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन को माताओं के सम्मान और उनके योगदान को सराहने के उद्देश्य से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां के प्रति आभार प्रकट करते हुए एक सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य और कविता पाठ प्रस्तुत किए। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ’नॉन-फायर कुकिंग प्रतियोगिता’ में माताओं ने स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन तैयार कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। सलाद, डेजर्ट, और स्नैक्स जैसे कई स्वादिष्ट पकवानों ने सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान आफरीन, द्वितीय स्थान शाजिया व तृतीय स्थान स्वाति जैन का रहा। ’लेमन रेस’ में माताओं ने हँसी और उत्साह के साथ भाग लिया और बच्चों को यह संदेश दिया कि खेल-कूद जीवन का जरूरी हिस्सा है। इसके अलावा, एक खास गतिविधि ’व्हील चेयर रेस’ का आयोजन भी किया गया, जिसमें माताओं ने भाग लेकर सहानुभूति, सहभागिता और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रोहित मेहरा ने सभी माताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, मां हमारे जीवन की सबसे पहली शिक्षक होती हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हम उन्हें सम्मानित करने और उनके साथ यादगार पल साझा करने का अवसर पाकर गौरवान्वित हैं। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह, प्रबंधक श्री शालविक जैन, शिवानी जैन, प्रधानाचार्य डॉक्टर रोहित मेहरा, प्रधानाचार्य शाजी वर्गीस (सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, मीरापुर) आदि मौजूद रहे।