
मेरठ। सोमवार को तड़के खाने के बिल को लेकर हुए विवाद में नशे में चूर दबंग युवक ने होटल मालिक के बेटे को गोली मार दी। घटना के चलते होटल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आरोपी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया। आरोपी की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने उसे पिस्टल सहित धर दबोचा। इसी के साथ होटल मालिक के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में दीपक होटल है। बताया जाता है कि सोमवार को तड़के होटल संचालक का बेटा अमान होटल पर बैठा था। होटल स्टाफ के मुताबिक सुबह लगभग 7रू00 बजे नशे में चूर एक युवक जीप से होटल में पहुंचा। युवक ने होटल स्टाफ को खाना, आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक पैक करने के लिए कहा। आरोप है कि पैकिंग में देरी होने पर युवक ने होटल स्टाफ के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच खाना पैक होकर आया तो बिल के 1500 रुपए मांगने पर युवक गुस्से से आग-बबूला हो गया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में होटल संचालक का बेटा अमान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके चलते कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच आरोपी युवक पिस्टल लहराता हुआ जीप लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घायल अमान को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे खरखौदा रोड पर धर दबोचा। आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट बताया कि आरोपी की पहचान खरखौदा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी निवासी नागेंद्र पुत्र हरिकिशन के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि युवक ने तीन साल पहले भी सिगरेट के पैसों को लेकर हुए विवाद में इसी होटल के बाहर फायरिंग की थी। होटल संचालक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।