
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। विपक्षी पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। विपक्ष के पार्षद फजल करीम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बिना कोई चर्चा किए प्रस्ताव पारित क्यों किया गया। वे बोल रहे थे इसी बीच भाजपा के पार्षद अरुण मचल ने उनसे माइक छीन लिया। इसको लेकर हंगामा हो गया। प्रस्ताव पारित किए जाने के 20 मिनट में ही बोर्ड बैठक खत्म कर दी गई। नगर निगम की बोर्ड बैठक 11.40 मिनट पर हुई। वंदे मातरम से इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद सांसद अरुण गोविल ने एक राष्ट्र एक चुनाव का प्रस्ताव रखा। भाजपा के सभी पार्षदों ने खड़े होकर प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद विपक्षी पार्षदों ने विरोध दर्ज किया। हंगामा हो गया। वार्ड 71 के पार्षद फजल करीम ने विरोध जताना शुरू किया तो भाजपा के पार्षद अरुण मचल ने उनसे छीन लिया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामा हुआ। विपक्ष के पांच पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इस तरह से माइक छीनना ठीक नहीं है। अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है। हंगामे के बाद फिर 20 मिनट में ही राष्ट्रगान के साथ बोर्ड बैठक का समापन कर दिया गया। विपक्षी पार्षदों का कहना है कि उनसे चर्चा किए बना ही प्रस्ताव पारित कर दिया। जन समस्याओं से मुद्दों पर कोई बात नहीं की गई। बोर्ड बैठक में सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार मौजूद रहे।