
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के लिए आज का दिन विशेष ऐतिहासिक उपलब्धि से भरा हुआ रहा। यूनाइटेड किंगडम में राजधानी लन्दन के पास स्थित यू.के. के सवा सौ साल पुराने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ‘हार्पर एडम्स’ यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वेंकेटेश्वरा इण्डिया में जल्द ही संयुक्त परिसर ‘ज्वाइंट कैम्पस’ स्थापित करने जा रहा है ।
इस आशय की जानकारी दो देशों के विश्वविद्यालयों के बीच ‘साझा सहमति’ बनने पर श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डा. राजीव त्यागी ने दी । डा. राजीव त्यागी ने बताया कि दोनों संस्थानों के अध्यक्षों के बीच ‘सहमति पत्र’ के आदान-प्रदान के बाद जल्द ही कुछ ‘वैधानिक कानूनी औपचारिकताएं’ (लीगल फार्मैलिटीज) पूरी करने के बाद ‘हार्पर एडम्स’ का एक ‘संयुक्त परिसर’ वेंकेटेश्वरा में शुरू हो जायेगा। नई दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल ताज मानसिंह में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच ‘संयुक्त परिसर स्थापना सेरेमनी’ समारोह का शुभारम्भ वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक श्री सुधीर गिरि, हार्पर एडम्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केन स्लोएन, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, हार्पर एडम्स यूनिवर्सिटी के इण्डिया हेड मिस्टर यतिन आदि ने किया । यू.के. के प्रतिष्ठित संस्थान ‘हार्पर एडम्स’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं वीसी प्रो. केन स्लोएन ने कहा कि एजुकेशन सेक्टर में भारत विश्व में सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ देश है । इन्हीं संभावनाओं के कारण यहां अब यू.के. यू.एस. के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय भी अपने परिसर स्थापित करना चाहते है। हमें बेहद खुशी है कि इसी क्रम में हम भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह वेंकेटेश्वरा के साथ मिलकर इण्डिया में अपना ‘संयुक्त परिसर’ स्थापित करने जा रहे है। दोनों देशों के संस्थानों के बीच कुछ ‘लीगल प्रक्रियाएं’ पूर्ण होने पर जल्द ही वेंकेटेश्वरा में नये संयुक्त विदेशी परिसर की स्थापना का काम शुरू हो जायेगा । संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि वेंकेटेश्वरा का यू.के. की प्राचीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक ‘हार्पर एडम्स’ यूनिवर्सिटी के साथ जुड़ना शैक्षणिक दिशा में एक शानदार पहल होगी । हम अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एक स्थायी एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए दृढ़ संकल्पित है । इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह मेरठ परिसर से डा. प्रताप, बालाजी मयप्पन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।