
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। डिजीटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों, अवसर और जिम्मेदारियां विषय पर मंगलवार को ग्लोब मीडिया हाउस और विभिन्न समूहों द्वारा संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. किरण सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा कवि डा. ईश्वर चंद्र गंभीर, कर्नल ओंकार शर्मा, डा. श्जितेंद्र कुमार त्यागी और निर्देश वशिष्ठ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। मंच का संचालन डा. संजीव मिश्र ने किया । विशेष वक्ताओं के रूप में कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। इनमें पुष्पेंद्र शर्मा, श्रीकांत अस्थाना, नीरज कांत राही, ओपी सक्सेना, देवेश त्यागी, रवि विश्नोई, रवींद्र प्रताप राणा, राजेश शर्मा, अंकित विश्नोई और ममता रत्नम् के अलावा डा. पृथ्वी सेंगर, विशाल शिव, विभोर गौड़, गोपाल जानम, विकास उपाध्याय, जगतवीर सिंह ‘जगन्नाथ’, प्रदीप वत्स, विभोर भारद्वाज, महेंद्र नाथ उपाध्याय, ललित तारा और अमित जैन, वरिष्ठ सिंगर मुख्य रूप से मौजूद रहे।