
दौराला। सिवालखास विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनिन्दर पाल सिंह ने गाँव चलो अभियान में भराला में घर-घर संपर्क कर,बूथ बैठक बूथ अध्यक्ष अमित मुखिया के आवास पर एवं लाभार्थी परिवारों से संपर्क कर जनसंघ कालीन लोगों को सम्मानित कर गांव में पैदल यात्रा का आयोजन किया । जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित मलखान सिंह की धर्मपत्नी प्रकाश वती देवी, मुले सिंह के पुत्र दरयाव सिंह व चतर सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह को शॉल उड़कर सम्मानित कर सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी वितरित किए । इस अवसर पर दौराला भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला,मदन पाल सिंह(वरिष्ठ संचालक जिला सहकारी बैंक) हरेन्द्र चौधरी (नामित डायरेक्टर गन्ना)गौतम सिवाच, प्रदीप शर्मा,,डॉ० आशीष सिवाच , शिवम सिवाच, सतपाल सिंह,रजनीश जाटव, डॉ धनेश कुमार,अंकित विहान, सुशील शर्मा, रोहित चौधरी कार्यकर्ता साथ रहे ।