
मेरठ। सहारनपुर का रहने वाला एक ट्रैवल एजेंट मुस्लिम युवाओं को उमरे के नाम पर सऊदी अरब भेज कर सीरिया के लिए जेहादी तैयार कर रहा है। खुद को ट्रैवल एजेंट का शिकार बताकर किठौर निवासी युवक ने सऊदी अरब से वीडियो वायरल करके खुद को भारत वापस लाने की गुहार लगाई है। जिसके बाद अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
दरअसल, किठौर निवासी अली मुर्तजा पुत्र अफजाल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें अली मुर्तजा ने बताया कि बीती 26 मार्च को वह उमरा करने के लिए मक्का गया था। जिसकी टिकट उसके ही क्लासमेट रहे किठौर में अब्दुल्ला टूर एंड ट्रेवल्स चलाने वाले मोहम्मद अब्दुल्ला ने कराई थी। अली मुर्तजा का आरोप है कि उससे बिजनेस क्लास में सफर की रकम वसूल कर इकोनॉमी क्लास में सफर करने पर मजबूर किया गया। इसके बाद उसे सऊदी अरब में सहारनपुर निवासी ट्रैवल एजेंट हाजी शहजाद मिला। आरोप है कि हाजी शहजाद ने उसे लालच दिया कि वह उसे 50 हजार डॉलर प्रति माह के वेतन पर सीरिया में कमांडर बनवा देगा। जहां उसे अल्लाह की दिखाई राह पर चलकर जेहादियों के लिए काम करना होगा। अली मुर्तजा का आरोप है कि हाजी शहजाद ने उसका पासपोर्ट भी छीन कर रख लिया है और लगातार युवक का ब्रेनवाश करके उसे जेहादी बनाने की बात कर रहा है। फिलहाल अली मुर्तजा हाजी शहजाद के चंगुल से निकलकर सऊदी अरब में अपने एक परिचित के घर पर पहुंच गया है। लेकिन, पासपोर्ट ना होने के कारण अपने घर नहीं आ पा रहा है। अली मुर्तजा ने अपनी वीडियो वायरल करके हाजी शहजाद पर हर वर्ष सैकड़ों युवकों को जेहाद के लिए सीरिया भेजे जाने का आरोप लगाया है। इसी के साथ एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से हाजी शहजाद की जांच कराए जाने की मांग की है। इसी के साथ खुद को सऊदी अरब से वापस लाने के लिए मदद मांगी है। जिसके बाद अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।