
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। पांच दिन पहले परतापुर थाना क्षेत्र से संदिग्ध हालात में लापता हुए कारोबारी की नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई। सोमवार को कारोबारी का शव परतापुर क्षेत्र स्थित एक रजवाहे में बरामद होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने उसके शरीर से सोने की चेन और दो अंगूठी सहित दो लाख कैश गायब होने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस को मृतक की जेब से 50 हजार कैश भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें घटना के खुलासे में लगाई गई हैं। बताते चलें कि भूड़बराल निवासी इरफान अली की शताब्दी नगर में बीआई कंडक्टर कॉपर फैक्ट्री है। ब्रहस्पतिवार की रात इरफान घर से स्कूटी लेकर परतापुर तिराहे तक जाने की बात कह कर निकले थे। मगर, इसके बाद लापता हो गए। शुक्रवार की रात इरफान की स्कूटी दिल्ली रोड स्थित सीएनजी पंप के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी। रविवार को इरफान के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए जाम लगाकर हंगामा भी किया था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह सड़क से गुजर रहे भैंसा बुग्गी चालक ने महरौली स्थित रजवाहे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी।
इसके बाद बुग्गी चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त इरफान के रूप में की। पुलिस ने शव को रजवाहे से बाहर निकलवाया। इरफान की हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर और चेहरे को कुचलकर की गई थी। मृतक की कमर और शरीर पर चाकू और गोली के भी निशान थे। शव को देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। तलाशी लेने पर पुलिस को मृतक की जेब से 50 हजार कैश भी बरामद हुआ। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी जेब से दो लाख कैश और शरीर से सोने की चेन और दो अंगूठी गायब होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे हंगामे को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मृतक के परिजन लगातार इरफान के गायब होने के पीछे लेन-देन से जुड़ा विवाद बता रहे हैं। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। एसएसपी ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया।