
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। बीती दो अप्रैल को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में गैंगवार के चलते हुई परमजीत की हत्या में वांटेड चल रहे 25-25 हजार के दो इनामी सोमवार को तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है। दोनों बदमाशों सहित घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक भी बरामद की गई है। बताते चलें कि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में तीरथ हत्याकांड के आरोपी परमजीत कि बीती दो अप्रैल को मृतक तीरथ के पिता प्रभु सिंह और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में प्रभु सिंह भी घायल हुआ था। जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। एसपी देहात राकेश मिश्र ने बताया कि सोमवार को तड़के हस्तिनापुर पुलिस को सूचना मिली कि परमजीत की हत्या में वांटेड चल रहे 25-25 के दो इनामी लतीफपुर निवासी बलवीर उर्फ छंगा और मनमीत और फौता जम्मू दीप के पास से गुजर रहे हैं। पुलिस ने बाइक सवार दोनों आरोपियों की घेराबंदी की। किशोरपुर के जंगल में आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में बलवीर उर्फ छंगा और मनमीत उर्फ फौता पैर में गोली लगने से घायल हुए। वहीं, थाने के हेड कांस्टेबल तरुण मालिक भी मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं। घायल बदमाशों सहित हेड कांस्टेबल तरुण मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों के पास से परमजीत की हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल, तमंचा-कारतूस और एक बाइक भी बरामद की गई है।